बिहार में ख़ौफ़नाक वारदात
*स्कूल जा रही शिक्षिका को चाकुओं से गोदा, फिर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा फूंका*
कटिहार: बिहार के कटिहार में बदमाशों की करतूत जानकर रूह कांप जाएगी. स्कूल जा रही एक शिक्षिका को पहले बदमाशों ने चाकू से गोदकर अधमरा कर दिया. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद भी दिल नहीं भरा तो चाकू से घायल शिक्षिका पर पेट्रोल छिड़ककर जलाकर मार डाला. मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है।
कटिहार में शिक्षिका को जिंदा जलाया: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षिका रोजना की तरह स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. शिक्षिका की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल. पड़ोसी ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिये जाने की आशंका जताई जा रही है.
“प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा नजर आता हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.” -अभिजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ, कटिहार
पति ने पड़ोसी पर लगाया आरोप: मृतका के पति ने बताया कि उसके पड़ोसी से पुरानी रंजिश में अनबन चल रहा था. जिस वजह से उसने पहले चाकू गोदकर हत्या कर दी और फिर पेट्रोल छिड़ककर जलाकर मार डाला. पति ने हत्या का आरोप अपने पड़ोसी पर लगाया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस ने आरोपी की धड़पकड़ के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है.