Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

महंत के लोकार्पण से पहले ही निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार

Top Banner

एमसीबी से तौसीफ रजा की रिपोर्ट

एमसीबी जिला के झगराखाण्ड नगर पंचायत से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जहां नगर पंचायत के द्वारा इंदिरा गांधी पुष्प वाटिका पार्क का निर्माण कराया गया है, पुष्प वाटिका में बड़ा भ्रष्टाचार निकल कर सामने आ रहा है। लगभग एक करोड़ की लागत से निर्माण कराए गए पुष्प वाटिका की दीवारों पर दरार साफ देखे जा सकते हैं काफी गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया गया है निर्माण कार्य में सिर्फ रंग रोगन का इस्तेमाल कर खूबसूरती को दिखाया गया है।बताया जा रहा है कि नियम को ताख पर रखकर पुष्प वाटिका में पार्षद निधियों का भी उपयोग किया गया है। आपको बताते चलें कि झगराखाण्ड में बने पुरुष वाटिका का लोकार्पण करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मनेंद्रगढ़ आ रहे हैं और लोकार्पण से पहले ही निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।