Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

मां आशिर्वाद सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

Top Banner

संकल्प दिव्यांग सहायता का किया गया अनावरण

प्रतापगढ़ । क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभागार प्रांगण में मां आशिर्वाद सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार मौर्य समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य व्यवसाई सुरेश अग्रवाल व नेत्री महिमा गुप्ता भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि गुप्त की गरिमामय उपस्थिति रही साथ ही जनपद के सम्मानित साहित्यकार व कविगण श्री श्याम शंकर शुक्ल श्याम जी, हरिवंश शुक्ल शौर्य जी, अनूप अनुपम, व आशुतोष गिरी द्वारा काव्यपाठ कियागया कार्यक्रम में दो महिला दिव्यांग जन एवं श्रीमती रंजना सिंह जी , व सालनी श्रीवास्तव जी का सम्मान किया गया कार्यक्रम में पधारे कवियों समाज सेवी बंधुओं,चिकित्सा सेवा कर रहे चिकित्सक अरविंद गुप्ता जी का भी मां बेल्हा देवी की प्रतिमा सम्मान पत्र व आंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया समारोह के बीच बीच में कवियों ने काव्य पाठ व मंच का उद्बोधन हुआ स्वागत भाषण करते हुए संस्थान के उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ने सम्मानित मंच का परिचय कराते हुए संस्थान के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कराकर स्वागत कराया
कार्यक्रम के दौरान संस्थान द्वारा संकल्प दिव्यांग सहायता पेटी का अनावरण किया गया और उपस्थित जनसमूह से स्वैच्छिक सहयोग देने का प्रस्ताव किया गया मंच से भाषण के क्रम में बोलते हुए श्री अरूण कुमार मौर्य ने कहा कि मां आशीर्वाद सेवा संस्थान के कृतित्व की भूरि भूरि प्रशंसा की जानी चाहिए आज जो कार्य भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है उसी कड़ी में स्वैच्छिक जन सहयोग से मां आशीर्वाद सेवा संस्थान के प्रतिनिधि कर रहे हैं इनका उत्साहवर्धन होना चाहिए
समाज सेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने कहा कि चिलबिला की पावन धरती विकास कैसे कर्मयोगी को पाकर धन्य है मेरे विकास जी के हर सामाजिक कार्य में सतत सहयोग रहेगा स्वर्गीय मां मंजू देवी स्वर्ग से अपने पुत्र के कृतित्व को देखकर आशिर्वाद दे रही होंगी मां आशिर्वाद सेवा संस्थान के कदम से कदम मिलाकर हम सभी को आगे आकर संस्थान के कार्यों में सहयोग करना चाहिए संचालन कर रहे अमित शुक्ल ने मां आशिर्वाद सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे उपक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित जन समूह से आह्वान किया कि संकल्प दिव्यांग सहायता पेटी में स्वैच्छिक सहयोग देकर आप गुप्त दान देकर संस्थान की परोक्ष रूप से मदद कर सकते हैं संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमो व गतिविधियों को आप सभी जानें इसी लिए कार्यक्रमो का चित्र भी प्रदर्शित किया गया है साथ ही संस्थान के बारे में और भी जो जानकारियां चाहिए या कोई स्वैच्छिक सहयोग करना चाहते हैं तो संस्थान के अध्यक्ष विकास गुप्ता जी से मिलकर कर सकते हैं
कव्य पाठ करते हुए कवि श्री हरिवंश शुक्ल शौर्य जी ने कहा कि मां तेरी महिमा न जाने वो तो पुत्र अभागा है मां सेवा का व्रतधारी जो वही नींद से जागा है
वहीं अपनी बारी आने पर जनपद के वरिष्ठ कवि श्री श्याम शंकर शुक्ल श्याम जी ने मां की ममता पर वक्तव्य देते हुए मां को संबोधित अपनी पंक्तियां पढ़कर वाहवाही बटोरी कवि साहित्यकार आशुतोष गिरी जी ने मैने अब तक यही तो पढ़ा है मां तू ने ही मुझको गढ़ा है पढ़ा तो सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा अनूप अनुपम ने मां को समर्पित अपनी पंक्तियां मेरी मां ने कहा एक दिन पढ़ी समारोह में मुख्य रूप से रोशन लाल उमरवैश्य, अमितेंद्र श्रीवास्तव जी, हरिवंश शुक्ल शौर्य , श्याम शंकर शुक्ल, अनूप अनुपम, विकास गुप्ता, दीपक गुप्ता, आकाश गुप्ता, अमित शुक्ल, प्रेम मिश्रा, राहुल गुप्ता, गणेश राय ,जितेंद्र गुप्त ,गौरव गुप्त, प्रशांत गुप्त ,रण विजय सिंह ,राजकुमार चौधरी, संतोष यादव, सुनील तिवारी, सुभाष चंद्र ,वेद प्रकाश कौशल, रमाकांत पाण्डेय, अंकुर पुष्पकार, ओम प्रकाश पुस्पाकार, रामबरन,विजय गुप्ता, आदि उपस्थित रहे मां आशीर्वाद सेवा संस्थान समारोह की अध्यक्षता विजय कुमार गुप्ता ने व संचालन अमित शुक्ल ने किया