Sunday, December 22, 2024
फतेहपुर

मुस्लिम धर्मगुरुओ ने तिरंगा फहराने की किया अपील

Top Banner
  आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत आज स्थान मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक़ बेगमगंज में धर्मगुरुओ को तिरंगा झंडा प्रदान किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी भू र रजनीश कुमार राय विशिष्ठ अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य रहे, अतिथियों ने धर्मगुरुओ को झंडा प्रदान किया।
        इस अवसर पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि तिरंगा हमारी शान है समाज के सभी लोगो को चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव में सभी लोग अपने घरों और प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराकर आज़ादी के जश्न में चार चांद लगा दे। मौलाना ने कहाकि मस्जिदों, मजलिसों से भी बड़े पैमाने पर आज़ादी का जश्न मनाने व तिरंगा फहराने का एलान किया जा रहा। अपर जिलाधिकारी रजनीश कुमार राय ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, पूरा जनपद तिरंगा मय हो गया है हर ओर जश्न का माहौल है, इस अभियान में धर्मगुरुओ का प्रयास भी बहुत सराहनीय है, 15 अगस्त तक झंडा फहराना है तथा महोत्सव 11 से 17 अगस्त तक मनाया जा रहा है, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहाकि आज पूरा देश आज़ादी के जश्न में शराबोर है , इस लिए सभी लोग आज़ादी के अमृत महोत्सव में पूरा जनपद तिरंगा मय कर दे,
       मौलाना सैय्यद हैदर मेहदी रिज़वी ने स्वागत किया, संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
          इस अवसर पर मौलाना सै अहमद अब्बास, मौलाना दिलशाद हुसैन खान, मौलाना आसिफ अब्बास, मौलाना मरगूब आलम, मौलाना नेसार हुसैन, मौलाना सैय्यद शाजान जैदी मौलाना बेलाल, मौलाना जफ़र हसन खा, मौलाना अम्मार खा, मौलाना अम्बर खान, सहित मदरसा हनफिया मदरसा व मदरसा इमाम जाफर सादिक़ के मौलाना सहित सै आले हसन रिज़वी, आरिफ हुसैनी, समर आफताब, आदि लोग उपस्थित रहे।