मोबाइल देखने से बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर
*बच्चे अब पढ़ाई के लिए मोबाइल, इंटरनेट और लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं,*
इसके साथ ही बच्चों में टीवी देखने की भी लत भी काफी बढ़ गई है, लेकिन मोबाइल और टीवी की लत की वजह से बच्चों में मायोपिया बीमारी की समस्या बढ़ रही है, कोरोना काल के दौरान देश भर में लगे लॉकडाउन की वजह से कई महीने तक सभी लोग घरों में कैद थे, जबकि उसके बाद से लंबे समय तक स्कूलों की पढ़ाई भी ऑनलाइन मोड में हुई थी, जिसकी वजह बच्चे पढ़ाई के साथ ही गेम खेलने और मनोरंजन के लिए भी मोबाइल का इस्तेमाल करने लगे थे,
बता दें कि मायोपिया बीमारी में बच्चों की नजदीक की दृष्टि तो सही रहती है, लेकिन दूर की वस्तुएं देखने में उन्हें दिक्कत होती है, मायोपिया होने पर बच्चे टीवी देखने के दौरान आंखों को मींचकर टीवी देखते हैं या आंखों फैलाकर अथवा सिकोड़कर टीवी देखते हैं तो यह मायोपिया के लक्षण हो सकते हैं, ऐसे में बच्चों के माता-पिता को चाहिए कि वो बच्चों में इस प्रकार के लक्षण देखें तो तत्काल किसी आंखों के डॉक्टर से संपर्क करके बच्चे की आंखों की जांच करवायें,