Monday, December 23, 2024
जौनपुर

मड़ियाहूं में 19 धान क्रय केंद्र संचालित

Top Banner

उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने बताया कि धान खरीद वर्ष 2020-21 के अंतर्गत तहसील मड़ियाहूं में 19 धान क्रय केंद्र संचालित है। विपणन शाखा के 04 केंद्र मड़ियाहूं, रामनगर, रामपुर, बरसठी, पीसीएफ संस्था के 12 केंद्र साधन सहकारी समिति कल्याणपुर, गुलजारगंज, पाली, डीसीएफ कादीपुर, किशुनपुर, कसनहीं, दताँव, तरती, विजयगिरि, बासापुर, घाघरपुर, आशानंदपुर तथा यूपी एग्रो संस्था के 03 केंद्र यादव नगर, मघईपुर गनापुर में क्रय केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर धान खरीद चल रही है। किसान भाइयों से अपील है कि अपना धान साफ-सफाई कर एवं धान सुखाकर केंद्रों पर ले जाएं और धान विक्रय करें। यदि किसान भाइयों को धान विक्रय में कोई समस्या आती है तो मेरे दूरभाष नंबर 9454417109 पर फोन कर अवगत कराएं। किसान भाई साइबर कैफे अथवा सहज जन सेवा केंद्र पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर अपने नजदीकी केंद्रों से टोकन प्राप्त कर टोकन तिथि पर धान विक्रय कर लाभ उठाएं। धान कामन का समर्थन मूल्य 1868 रुपये प्रति कुंटल निर्धारित है।