Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

यूपी के अस्पतालों में मिलेगी ये सुविधा

Top Banner

*डॉक्टरों और नर्सों को ट्रेनिंग भी दिलाएगा स्वास्थ्य विभाग*
यूपी के तमाम जिला अस्पतालों में ऐसे गंभीर मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ता है, जिन्हें वेंटीलेटर पर रखने की जरूरत हो। ऐसा नहीं है कि अस्पतालों में वेंटीलेटर नहीं हैं। यूपी के तमाम जिला अस्पतालों में ऐसे गंभीर मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ता है, जिन्हें वेंटीलेटर पर रखने की जरूरत हो। ऐसा नहीं है कि अस्पतालों में वेंटीलेटर नहीं हैं। कोविड के दौरान इन अस्पतालों में वेंटीलेटर तो पहुंचे मगर उन्हें चलाने वाला ही कोई नहीं था। तमाम जगह इन मशीनों के कवर तक नहीं उतरे। वो अस्पताल के किसी कोने में धूल फांक रही हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश के जिला अस्पतालों में अब वेंटीलेटर सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों को वेंटीलेटर चलाने के साथ ही आईसीयू की ट्रेनिंग दिला रहा है। एक जुलाई से दूसरे चरण की ट्रेनिंग शुरू होगी।