Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

रागन का दर्द

Top Banner

 

🥗यह दर्द कभी सीधे पैर में और कभी बाएं पैर मैं होता है, इंसान सालों साल इस दर्द से परेशान रहता है, और जब दर्द उठता है तो बर्दाश्त नही कर सकता,तकलीफ होती है। यह दर्द दो किस्म का होता है।

-दाईं तरफ का दर्द
-बाईं तरफ का दर्द

🥗दाईं तरफ का दर्द खुश्की गर्मी से होता है और बाईं तरफ का दर्द तरी गर्मी से होता है दोनों का इलाज अलग अलग होगा

🥗दाईं तरफ के दर्द के लिए

-सूरंजान शीरीं 60 ग्राम
-नौशादर ठेकरी 60 ग्राम
-रीवंद असारा 30 ग्राम

सबका पाउडर बनाकर आधा -आधा ग्राम दिन में तीन बार पानी से खाएं।

🥗बाईं तरफ के दर्द के लिए

-असपंद
-सूरंजान
-मुसब्बर

सबको बराबर वजन में लेकर पीसकर पाउडर बना कर चने बराबर गोलियां बना लें पहले दो-दो घंटे बाद एक एक गोली जब फर्क पड़ जाए तो 4 घंटे बाद एक एक गोली खिलाएं।