Friday, November 22, 2024
चर्चित समाचार

राजा को पता नहीं और मुसहरो ने बन बाँट लिया

Top Banner

अपने बचपन में एक कहावत सुनी होगी की राजा को पता नहीं और मुसहरो ने बन बाँट लिया, ठीक यही कहावत यहां पर फिट बैठती है क्योंकि जो वास्तविक में मतदाता है उसको पता ही नहीं कि फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर की कारस्तानी के कारण गैरहाजिर मतदाता का फर्जी तरीके से आधार कार्ड पर नाम चढ़ा कर दूसरे व्यक्तियों द्वारा मतदान कराने की बात प्रकाश में आई है प्राप्त सूचना के अनुसार जिला सोनभद्र के थाना रावटसगंज अंतर्गत ग्रामसभा कम हार्ड ई बूथ संख्या 172 पर मतदान के दौरान ग्राम सभा में अनुपस्थित मतदाताओं का नाम आधार कार्ड में संशोधित कर भारी संख्या में फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया गया है यह कार्य स्थानीय ग्राम निवासी नरेंद्र मौर्य पुत्र बिहारीलाल जो एक सहज जन सेवा केंद्र चलाता है उसने तमाम आधार कार्ड पर नाम संशोधित कर भारी संख्या में फर्जी मतदान कराया है जिसका पुख्ता प्रमाण प्रस्तुत है