Sunday, December 22, 2024
प्रतापगढ़

रामपुर खास में अबकी बार खिलेगा कमल-छोटे सरकार

Top Banner

प्रतापगढ़। रामपुर खास विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप उर्फ छोटे सरकार ने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से आर्शीवाद स्वरूपीमत के लिये आग्रह किया। गुरूवार को क्षेत्र के पूरे वंशी परसपुर, सलेन भदारी, समापुर, शिव बक्स का पुरवा, बैजलपुर, आदि गांव का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं नागेश प्रताप उर्फ छोटे सरकार का कहना है कि अबकी बार रामपुर खास की जनता रामपुर में कमल खिलाने जा रही है। इस अवसर पर अरूण सिंह, गनेश सोनी, दिनेश सिंह, अभय पटेल आदि तमाम लोग मौजूद रहै।