Saturday, March 1, 2025
जौनपुर

रिस्वतखोरी के चरम पर जनपद जौनपुर का स्वास्थ्य विभाग, रिस्वतखोरी के दम पर चल रहे अनगिनत अवैध लैब एवं हास्पिटल।

Top Banner

जौनपुर , किसी समय जानकार एवं बुजुर्गो ने बहुत सोच समझ कर कहा होगा कि डॉक्टर धरती का दूसरा भगवान है। यह कहावते जिस समय कही गयी होगी शायद उस समय का माहौल कुछ और रहा होगा परंतु आज के माहौल मे अगर कहने वाले जीवित होते तो वे अपने कथनी पर अफसोच करके खुद ही आत्महत्या कर लेते। आज स्वास्थ्य विभाग की स्थिति यह हो गयी है कि अस्पताल चाहे सरकारी हो अथवा प्राईवेट मगर डाक्टर का रूप बदल गया है कभी मरीजो के लिए भगवान कहा जाने वाला डाक्टर आज चन्द पैसो के लिए पूरी तरह से हैवांन बन गया है जिसकाजीता जागता प्रमाण अक्सर आप लोगो के समक्ष आता रहता है। स्वास्थ्य विभाग के एक विभागीय कर्मचारी द्वारा नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि सी.एम.ओ कार्यालय जौनपुर पूरी तरह से एक तरह का दिन दहाड़े मानव काटने के लिए कसाई खाना का लायसंस देने के रजिस्टार कार्यालय बन गया है। बताते है कि जनपद जौनपुर मे चल रही अस्पतालो मे अधिकतम् अस्पताल मानक विहिन है और अधिकतम् के पास कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टाफ नही है जनपद मे  ऐसे भी अनगिनत अस्पताले है जिनका आंनर मेडिकल लाईन की ए बी सी डी नही जानता है मगर आज इन भ्रष्ट अधिकारयिो के सहयोग पर दर्जनो हास्पिटल एवं पैथोलाजी के संस्थापक है। बी बी सी इंडिया न्यूज 24 ने पोलखोल अभियान के माध्यम से इन भ्रष्ट एवं रिस्वतखोर कर्मचारी एवं अस्पतालो की सच्चाई सामने लाने के लिए बीणा उठा लिया है अब हर सप्ताह पढ़े जनपद के एक अस्पताल की सच्चाई। अगर आपके आस पास भी किसी सरकारी अथवा प्राईवेट अस्पताल मे कोई भी गलत कार्य अथवा फर्जी डाक्टर है तो इसकी जानकारी हमारे निम्न नम्बर पर सम्पर्क कर सूचित करे। फोन 05452355731।

05:25