Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण एवं जीवितता का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – जिलाधिकारी

Top Banner

जिलाधिकारी/अध्यक्ष वृक्षारोपण समिति दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि वन विभाग के विभागीय वृक्षारोपण के कार्यों का स्थलीय सत्यापन संबंधित वन संरक्षकों द्वारा अंतर विभागीय जांच दलों से कराया जाएगा एवं अन्य विभागों को आवंटित वृक्षारोपण के कार्यों का स्थलीय सत्यापन जिला वृक्षारोपण समिति के माध्यम से सेक्टर एवं जोनल अधिकारी द्वारा किया जाएगा। विकास खंड में खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक में सेक्टर अधिकारी एवं तहसील जोन में तहसीलदार अपने तहसील में नोडल अधिकारी होंगे। अन्य विभाग को आवंटित वृक्षारोपण चुनाव पैटर्न पर अनुश्रवण सत्यापन हेतु निम्न प्रकार जनपद को जोन व सेक्टर में विभाजित कर नामित किया गया है। तहसीलदार सदर मोबाइल नंबर 9454417119 द्वारा सदर में, तहसीलदार मड़ियाहूं 9454417120 द्वारा मड़ियाहूं में, तहसीलदार केराकत 9454417124, तहसीलदार मछलीशहर 9454417121 के द्वारा मछलीशहर में एवं तहसीलदार बदलापुर 9454417122 द्वारा बदलापुर में एवं प्रभारी तहसीलदार शाहगंज 9454417123 के द्वारा जोनल मजिस्टेªट के रुप में शाहगंज में सत्यापन का कार्य कराया जाएगा। सेक्टर अधिकारी के रूप में खंड विकास अधिकारी धर्मापुर 9454465266 के द्वारा धर्मापुर में, खंड विकास अधिकारी केराकत 9454465281 के द्वारा केराकत में, खंड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज 9454465279 के द्वारा मुफ्तीगंज में, खंड विकास अधिकारी डोभी 9454465282 के द्वारा डोभी में, खंड विकास अधिकारी सिरकोनी 9454465276 के द्वारा सिरकोनी में, खंड विकास अधिकारी जलालपुर 9454465280 के द्वारा जलालपुर में, खंड विकास अधिकारी रामनगर 9454465277 द्वारा रामनगर में, खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं 9454465271 के द्वारा मड़ियाहूं में, खंड विकास अधिकारी बरसठी 9454465272 के द्वारा बरसठी में, खंड विकास अधिकारी मछलीशहर 9454465270 के द्वारा मछलीशहर में, खंड विकास अधिकारी मुंगराबादशाहपुर 9454465269 द्वारा मुगराबादशाहपुर में, खंड विकास अधिकारी सुजानगंज 9454465268 के द्वारा सुजानगंज में, खंड विकास अधिकारी महाराजगंज 9454465265 के द्वारा महाराजगंज में, खंड विकास अधिकारी बदलापुर 8005323936 के द्वारा बदलापुर में, खंड विकास अधिकारी सुईथाकला 9454465262 के द्वारा सुईथाकला में, खंड विकास अधिकारी खुटहन 9454465264 के द्वारा खुटहन में, खंड विकास अधिकारी शाहगंज 9454465263 के द्वारा शाहगंज में, खंड विकास अधिकारी करंजकला 9454465275 के द्वारा करंजकला में, खंड विकास अधिकारी सिकरारा 9454465273 के द्वारा सिकरारा में, खंड विकास अधिकारी बक्सा 9454465267 के द्वारा बक्सा में एवं खंड विकास अधिकारी रामपुर 9454465278 के द्वारा रामपुर में सत्यापन का कार्य किया जाएगा। उपरोक्तानुसार जोनल अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने दायित्वों के अनुसार जुलाई 2020 में समस्त वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण एवं जीवितता का शत प्रतिशत सत्यापन कर रिपोर्ट प्रभागीय निदेशक एवं जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।