Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

शिव धारा बिहार पुर में रामचरितमानस प्रतियोगिता संपन्न

Top Banner

तौसीफ रजा

एमसीबी ,मनेंद्रगढ़

 

मानव विकास संस्थान शिव धारा बिहार पुर में दुर्गा नवमी के अवसर पर एक वृहद रामचरितमानस प्रतियोगिता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि माननीय गुलाब कमरों जी भरतपुर सोनहत विधायक व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सभा को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि मानव कल्याण विकास संस्थान अपना स्थापना 2 अक्टूबर 2010 से ही समाज में नैतिक एवं मानवीय गुणों के विकास हेतु लगातार 13 वर्षों से मानस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है आज एक तरफ समाज में भौतिक सुख सुविधाओं मैं तो लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन दूसरी ओर व्यक्ति समाज में चारित्रिक पतन बड़ी तीव्र गति से हो रहा है जो घोर चिंता का विषय है अपराधिक और वैचारिक पतन के इस संक्रमण काल में रामचरितमानस के मानवीय और नैतिक संदेश को जन जन तक पहुंचाने के मानव कल्याण विकास संस्थान के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा कर संस्था के अधोसंरचना विकास के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की । विशिष्ट अतिथि राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ सुप्रसिद्ध समाजसेवी लखन लाल श्रीवास्तव अधिवक्ता राम नरेश पटेल राजाराम कोल उपाध्यक्ष नगर पंचायत खोंगापानी विधायक प्रतिनिधि आनंद राय शरण सिंह अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज पुष्कर लाल तिवारी राजा पांडे एल्डरमैन सुनीता सिंह सरपंच आदि ने भी सभा को संबोधित कर संस्था के हिंदू समाज को एकजुटता प्रदान करने एवं सनातन धर्म के संस्कारों से संस्कारित करने की प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई स्वागत भाषण संस्थान के संरक्षक आर पी पांडे द्वारा संस्था की स्थापना काल से लेकर आज तक की गतिविधियों पर सारगर्भित जानकारी अतिथियों एवं जनमानस के बीच रखा गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भगवती देवी जगदंबे की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर किया गया अतिथियों का स्वागत सत्कार पुष्प गुच्छ माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया अंतर जिला रामचरितमानस प्रतियोगिता में सूरजपुर कोरिया और मनेंद्रगढ़ जिले के कुल 41 मानस मंडली यों ने भाग लिया बालक बालिकाओं और महिला मंडलियों की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहा प्रतियोगिता में पुरुष बड़े लोगों का हरिओम मानस मंडली शलगवां प्रथम 11,000 शिवशक्ति मानस मंडली बंजी द्वितीय 7,500 साधना मानस मंडली आमापारा तृतीय 5100 महिलाओं में प्रज्ञा महिला मानस मंडली आंजो खुर्द प्रथम 7,500 जय माता दी महिला मानस मंडली मझार टोला द्वितीय 5100 नारी एकता महिला मंडली गिरजापुर तृतीय 3100 बाल मंडलियों में शिव शक्ति बाल मंडली सांवांरांवां प्रथम 5100 सीता बालिका मानस मंडली डुमरिया द्वितीय 3100 सरस्वती बालिका मानस मंडली घुघरा तृतीय 2100 एवं समस्त प्रतिभागी मंडलियों को ₹501 रुपए नगद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया निर्णायक मंडल में संस्था अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ,सच्चिदानंद राजवाड़े, शरण सिंह ,सुंदर राम कैवर्थ ,गौतमपुरी, शिव नारायण सिंह, सत्यनारायण सिंह ,देवन सिंह ,संरक्षक आर पी पांडे, रामसागर कुर्रे ,भूपेंद्र सिंह ने अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम इकाई के अध्यक्ष राजकुमार ,उपाध्यक्ष राजू केरकेट्टा, रवि सागर सचिव ,बलराम सिंह, व्यवस्थापक पीतांबर सिंह ,कोषाध्यक्ष संजय सिंह एवं समस्त सदस्य तथा आश्रम के विजय सिंह, तीरथ सिंह अजय राय ,बबन सिंह ,उमेंद्र सिंह गोपाल सिंह ,शिव शंकर साहू ,लीलावती, नीलकमल पांडे ,मीडिया प्रभारी मृत्युंजय सोनी सुनील कुमार राय शिव कुमार यादव कन्हैया लाल नभाग सिंह आदि द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में अंचल एवं क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष परमेश्वर सिंह द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सचिव भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया ।