Friday, November 22, 2024
जौनपुर

संपूर्ण नवरात्रि रंग मंचन पश्चात संपन्न हुई रामजानकी सोंधी रामलीला समिति की दशमी ।

Top Banner

जौनपुर 15 अक्टूबर राम जानकी सोंधी की रामलीला संपूर्ण नवरात्रि के पश्चात सोंधी ब्लॉक पर राम जानकी मैदान में मेले और रावण दहन के पश्चात संपन्न हुई उक्त अवसर पर राम जानकी सोंधी रामलीला समित के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने समस्त पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक रामलीला को अपने पन्नों पर उजागर कर आप हमें कृतार्थ करते हैं, आप ही हमें जनपद ही नहीं बल्कि देश विदेश तक हमारी उपस्थिति दर्ज करा कर हमें गौरवान्वित करते हैं हम आपके आजीवन आभारी रहेंगे। अध्यक्ष महोदय ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए उन सभी प्रशाशनिक अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी तथा होमगार्ड तक का अभिनंदन और आभार व्यक्त किया कि आप की सुरक्षा व्यवस्था हमें निश्चित और निर्विघ्नं होकर संपूर्ण ऐतिहासिक कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाने में सहयोग करती है आपका निर्देश और उपस्थिति हमारे पद की गरिमा का सम्मान बचाए रखती है ,हम आप का सम्मान जितना भी करें कम ही होगा अध्यक्ष महोदय ने संपूर्ण कार्यक्रम को सुनियोजित और सुनिश्चित कर सफल करने हेतु उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश यादव एडवोकेट (अप्पू भैया) का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे अस्वस्थ होने व रंगमंच पर अनुपस्थित रहने के बाद भी आपकी सक्रिय भूमिका हमको शक्ति प्रदान करती है, ईश्वर करे आप प्रसन्न संपन्न और हमेशा ही स्वस्थ रहें ।राम जानकी सोंधी रामलीला समिति के प्रबंधक विजय शंकर श्रीवास्तव(राजू) ने अपने समस्त ग्राम वासियों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया इस संपूर्ण नवरात्रि हमारी अनुपस्थिति के बाद भी जिस तरह से संपूर्ण ग्राम वासियों ने चंदा देकर हमारे कलाकारों को इतना सशक्त बनाया कि कोविड-19 की महामारी भी उन को कमजोर न कर सकी। एक तरफ संपूर्ण विश्व गरीबी की मार झेल रहा था हम सशंकित थे कि रंगमंच कैसे सजेगा ऊपर से उसी बीच हमारी पूजनीय बुआ जी श्रीमती कनक श्रीवास्तवा के स्वर्गवास की वजह से रंगमंच से दूरी हमारी मजबूरी बन रही थी परंतु जिस तरह से ग्राम वासियों ने अपना सहयोग दिया उसके लिए हम उनका बार-बार अभिनंदन करते हैं और आशा करते हैं कि परिस्थितियां कैसी भी होंगी इसी तरह ग्रामवासी हम कलाकारों का सम्मान बचाएं रखेंगे, अन्यथा हम समर्पित कलाकार हैं सोंधी की रामलीला के इतिहास को जिंदा रखने के लिए रामलला की लीला को करने के लिए रामजानकी सोंधी रामलीला समिति के अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए यदि हमें अपने कलाकारों के साथ भिखारी बन कर भीख भी मांगना पड़े तो हमें कोई दिक्कत नहीं होगी तो हे ग्राम देवता आपका सादर अभिनंदन कि आप इस विकट परिस्थिति में हमारे लिए आर्थिक मदद गार और दर्शक बनकर हमारे साथ खड़े रहे और हमारे कलाकारों कोउत्साहित करते रहे एक बार पुनः आपका अभिनंदन ।और अंत में प्रबंधक विजय शंकर श्रीवास्तव(राजू) ने अपने कलाकारों और मंचन की प्रस्तुति में सहयोगी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा मेरे लिए तो आप मेरी जान हो आप हो तो लीला है और लीला है तो हम प्रबंधक नहीं तो काहे की रामलीला और काहे का में प्रबंधक आपका अभिनंदन करता हूं ईश्वर की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे आप हमेशा खुश रहे यही ईश्वर से प्रार्थना है ।