Friday, November 22, 2024
चर्चित समाचार

सरगुजा के लोकप्रिय छात्रनेता उज्जवल तिवारी को ABVP में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Top Banner

मनीराम सोनी एमसीबी

आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा कवर्धा में 27 से 30 जून तक प्रदेश अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया था  इस कार्यक्रम के अंतिम दिन में सरगुजा जिला के लोकप्रिय छात्रनेता उज्जवल तिवारी को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन ABVP ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और इन्हें सरगुजा जिला संयोजक बनाया है!
छात्र आंदोलन से मिली पहचान
उज्जवल तिवारी ने लगातार छात्रहित में कई छात्र आंदोलन किये हैं, ABVP में रहते हुए इन्होंने जितनी गंभीरता से कांग्रेस राज में छात्रों के हक़ की आवाज उठाई, उतने ही जोर से भाजपा शासन में भी छात्रों के लिए खड़े रहे और लगातर उन्हें इन्साफ दिलाने की आवाज उठाई!
उज्जवल तिवारी ने ये साबित कर दिया कि सरकार किसी की भी रहे, जो छात्रों से अन्याय करेगा उसके खिलाफ अपनी पूरी ताकत से ये छात्रनेता खड़ा रहेगा ! यही कारण है आज सूर सरगुजा जिला सही प्रदेश के कई जिलों में उज्जवल तिवारी को चाहने वाले विद्यार्थी हैं !जो हर कदम पर इनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं!