Monday, December 23, 2024
भदोही

साप्ताहिक शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण

Top Banner

शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़
◆शस्त्र हैंडलिंग व दंगा नियंत्रण उपकरणों का कराया गया अभ्यास
अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल
◆विभिन्न शाखाओं, पीआरवी वाहनों, शस्त्रागार, भोजनालय, बैरक व आवासों की साफ-सफाई,रखरखाव आदि का किया गया निरीक्षण
◆आगामी त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत पुलिस लाईन बैरकों व आवासों की साफ-सफाई हेतु दिए गए निर्देश
◆साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

आज दिनांक-22.09.2023 को डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही का निरीक्षण कर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें। पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय व परिवहन शाखा आदि को चेक किया। शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आगामी त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत पुलिस लाईन बैरकों व आवासों की साफ-सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए गए।
साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।