Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन का इलाज कर रहे डॉक्टर से हुई पूछताछ

Top Banner

सुशांत सिंह राजपूत के घर के शेफ का बयान दर्ज, डिप्रेशन का इलाज कर रहे डॉक्टर से हुई पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की बहन

मुंबई. सुशांत ‌‌सिंह राजपूत  की आत्महत्या के पीछे डिप्रेशन को वजह बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले को पूरी समझने के लिए इससे जुड़े तभी तारों को खंगाल रही है. इस क्रम में सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहे तीन अन्य लोगों जिसमें एक क्रिएटिव मैनेजर, मैनेजर और घर में खाना बनाने वाले शेफ का बयान दर्ज कर लिया है. उस डॉक्टर से भी पूछताछ की जा रही है जिससे सुशांत अपना इलाज करा रहे थे. हालांकि सुशांत के मैनेजर ने अपने बयान में कहा है कि वो डिप्रेशन में थे लेकिन दवाइयां नहीं ले रहे थे. हालांकि वो एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के संपर्क में थे और उनसे अपने डिप्रेशन को लेकर सलाह ले रहे थे. अब पुलिस उन्हीं से पूछताछ कर रही है. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत ने जिस बेडरूम में सुसाइड किया है वहां एक बैग के साथ एक पात्र में ढेर सारी दवाइयां रखी हुई हैं. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन के लिए सुशांत सिंह राजपूत के इलाज कर रहे मनोरोग सलाहकार से मामले पूरी तरह से प्रकाश डालने को कहा गया है. इसी के जरिए ये जानने की कोशिश की जाएगी कि आखिर उनक मन में क्या चल रहा था. कहा जा रहा है कि करीब छह महीने से वो डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे.हालांकि उनके परिवार के कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें सुशांत की आत्महत्या की खबर पर भरोसा नहीं है. वो चाहते हैं कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. हालांकि पुलिस को दिए गए बयानों में उनके साथ रहने वाले लोगों ने समय-समय की पूरी जानकारी है. इसके अनुसार सुशांत एकदम ठीक थे, दोपहर में वो अनार का जूस भी पिए थे.