Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का

Top Banner

 

जौनपुर

जनपद के जफराबाद थाना के अंतर्गत सैंया भए कोतवाल डर काहे का शब्द सार्थक होता नजर आ रहा है मामला कुछ ये की पटीदार राम आसरे पुत्र स्व. लल्ला राम यादव जो होम गार्ड के पद पर कार्यरत है वे अपने भाईयो राम आशीष, समर बहादुर व वीर बहादुर व अपने लड़के सौरभ यादव व अपने भतीजे विशाल यादव उर्फ गोलू व सुजाल यादव के द्वारा अपने वर्दी का रौब दिखा कर आये दिन प्रार्थी को भद्दी-भद्दी गालीया और जान से मारने कि धमकी दिलवाते रहते है | और कहते है कि मै होम गार्ड हु सारा प्रशासनिक अमला मेरे हाथ में है तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार कर खत्म करवा दूंगा मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा और मेरे खिलाफ कही कोई शिकायत कि तो अंजाम बहुत बुरा होगा अगर वर्दी के लोग खुलेआम इसी तरह गुंडई करते रहेंगे तो आम जनमानस का क्या होगा पीड़ित का परिवार काफी दिनों से उनकी धमकियों को सह रहा था और मारे डर के कही कोई शिकायत नहीं कर पा रहा है पीड़ित पर घर छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है कहा जाता है कि तुम्हारा घर बार सब कुछ कब्जा कर लेंगे आए दिन दबंग किस्म के लोग दरवाजे पर चढ़ आते हैं और भद्दी-भद्दी गलिया देते हैं इससे पीड़ित का परिवार डर के मारे सहम गया है घर पलायन की योजना बना रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन लोगों का कानून पर से विश्वास उठ जाएगा एक तरफ सरकार चुस्त और दुरुस्त होने का दावा करते हैं देखना यह है कि पीड़ित को कब तक और किस प्रकार न्याय दिया जाता है देखना यह है कि कब जिला के आला अधिकारियों की आंखें खुलती है या कोई बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं ?