Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

हत्या में लापरवाही पर दो सिपाही निलंबित

Top Banner

*जौनपुर।* सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव में पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश तिवारी की हुई हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने थाना पर तैनात सिपाही कुलदीप गोस्वामी व नौशाद हुसैन को निलंबित कर दिया है।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व थाना बदलापुर पुलिस चैकी घनश्यामपुर मे तैनाती के दौरान सिपाही कुलदीप गोस्वामी का भुमाफियाओ से गहरा सम्बन्ध रहा,भुमाफिया से मिलकर एक ब्राम्हण के मकान का रात मे ताला तुडवाकर जबरन कब्जा करवा दिया था उस समय भी हत्या जैसी स्थित उत्पन्न हो गयी थी। मृतक पूर्व प्रधान के परिजनों ने उक्त दोनों सिपाही पर मामले में लापरवाही बरतने जाने व विपक्षी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की मांग की। निलंबन की कार्यवाई तक शव दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त दोनों सिपाही को मामले में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिया है।