हमने मतदान किया आपने किया
Top Banner
याद रखें आपके एक दिन के कुछ देर धूप में खड़े रहकर मतदान करने से लोकतंत्र को मज़बूती मिलने के साथ ही आपके द्वारा चुने गए सही सांसद व सही सरकार द्वारा आने वाले 5 सालों तक छांव प्रदान करेगी।
नोट : जिन भाइयों बहनों को किसी कारणवश मतदाता पर्ची नहीं मिली है तो वो अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर वहां उपस्थित आपके वार्ड/एरिया के बीएलओ से मतदाता सूची में अपना व अपने परिवार के सदस्यों का नाम चेक करा लें और मतदान करने का कष्ट करें।
याद रखें साथ में कोई भी पहचान पत्र ले जाना न भूलें।
अपना मोबाइल मतदान केंद्र तक साथ न ले जाएं।
मतदान शाम 6 बजे तक होगा यदि आप 6 बजे से पहले अपने मतदान केंद्र पर पहुंच जाते हैं तो समय चाहे जितना भी लगे आपको मतदान करने का अधिकार मिलेगा।
मोहम्मद तारिक सिद्दिकी
सदर विधानसभा
जौनपुर