Monday, December 23, 2024
जौनपुर

10 कोरोना मरीज हुए ठीक, सम्मान के साथ भेजा गया घर

Top Banner

आज जनपद के मीरपुर एल-1 हॉस्पिटल में 10 कोरोना मरीज और ठीक हो गये जिनमें से 09 मरीज जौनपुर के तथा एक गाजीपुर की एक महिला सम्मिलित है।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पाण्डेय द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान के साथ जनपद जौनपुर के 09 मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से घर भेजा गया। गाजीपुर की ठीक हुई महिला को कल एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर भेजा जाएगा। इस अवसर पर डा. आर के सिंह, हॉस्पिटल के प्रभारी डा. मनोज के साथ ही तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।