Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

शेराडांड, रेवला तथा कांटो में शत् प्रतिशत मतदान

Top Banner

शेराडांड सबसे छोटा मतदान केन्द्र

मनीराम सोनी
मनेन्द्रगढ़/18 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत जिले एमसीबी के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के मतदान केन्द्र क्रमांक 139 कांटो, मतदान केन्द्र क्रमांक 162 रेवला तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 143 शेराडांड में 100 प्रतिशत मतदान हुआ। इन शत्-प्रतिशत मतदान केन्द्रों जहां रवेला में कुल 23 मतदाता थे, कांटो में 12 तथा शेराडांड में सबसे कम मतदाता 05 लोग थे। इन मतदान केन्द्रों में सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर शत्-प्रतिशत मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के मतदान केन्द्र क्रमांक 302 खोंगापानी 11 में सबसे कम 45.08 प्रतिशत मतदान हुआ। इस विधानसभा के 94 मतदान केन्द्र ऐसे रहे जहां 90 प्रतिशत से उपर मतदान हुआ। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के 5 मतदान केन्द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुये। मतदान केन्द्र क्रमांक 76 भण्डारदेई, मतदान केन्द्र क्रमांक 80 भुकभुकी, मतदान केन्द्र क्रमांक 82 बरमपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 85 मुकुन्दपुर तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 134 रतनपुर शामिल है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र के 49 मतदान केन्द्र ऐसे थे जिनमें 80 प्रतिशत से उपर मतदान हुये। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में कुल मतदाता 176572 है। जिसमें पुरुष 73444 तथा महिला 74445 अन्य 01 ने मतदान किया। इस प्रकार कुल 147890 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल मिलाकर इस विधानसभा में 83.76 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के कुल 134752 मतदाताओं में 50440 पुरूष तथा 49597 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार कुल 100037 लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 74.24 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर जिले का मतदान 78.70 प्रतिशत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए लो टर्न ऑउट वोटर वाले विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्वीप की गतिविधियों में भाग लिया। इसके अलावा वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले में 10 आदर्श मतदान केन्द्र, 30 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ 02 युवा मतदान केन्द्र तथा 02 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गए थे। इसके अलावा शुद्ध चिन्हाकिंत मतदाता सूची भी तैयार कराया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा माइक्रो आब्जर्वर की उपस्थिति में दिव्यांग एवं 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को घर-घर जाकर शत्-प्रतिशत होम वोटिंग भी कराया गया।