Wednesday, October 9, 2024
जौनपुर

15 दिन के अन्दर अपनी आपत्तियां दर्ज कराये शहरी आवास के लाभार्थी – पी0ओ0 डूडा

Top Banner

परियोजना अधिकारी, डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के ऐसे लाभार्थी जिनका आवास डी0पी0आर0 में स्वीकृत है, इसके बावजूद वे विभिन्न कारणों से योजनान्तर्गत अपात्र हो गये हैं, कि निकायवार जैसे बदलापुर के 66, खेतासराय के 53, मछलीशहर के 135, जफराबाद के 36, मड़ियाहॅू के 109, केराकत के 88, शाहगंज 49 तथा मुॅ0बादशाहपुर 37 लाभार्थियों की सूची उनके नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराई दी गई है। इस योजनान्तर्गत कोई पात्र लाभार्थी आवासीय सुविधा से वंचित न रह जाये, इस हेतु ऐसे लाभार्थी नगर निकायों पर चस्पा हुई सूची का अवलोकन कर अपनी आपत्तियां 15 दिनों के अन्दर अपने-अपने नगर निकायों पर अवश्य उपलब्ध करा दें, ताकि प्राप्त आपत्तियों को संकलित कराकर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जौनपुर की उपस्थिति में आपत्तियों का निस्तारण कराकर पात्र लाभार्थियों को संशोधित डेटा अग्रेतर कार्यवाही हेतु सूडा लखनऊ को प्रेषित किया जा सके। आपत्ति सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी जिला समन्वयक विकास दुबे के मोबाइल नम्बर 9044046904 पर प्राप्त की जा सकती है। पी0ओ0 डूडा ने सभी अधिशासी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे सूची में अंकित लाभार्थियों से आपत्तियां प्राप्त कर नगर निकायों में कार्यरत आवास के जे0ई0 व सर्वेयर को उपलब्ध करा दें, ताकि उसका निस्तारण कराया जा सके।