Wednesday, October 9, 2024
चर्चित समाचार

19 अक्टूबर 2022,कोरिया छत्तीसगढ केअविभाजित नवीन जिला मुख्यालय

Top Banner

तौसीफ राजा /मनेद्रगढ़

चिरमिरी भरतपुर के सभा कक्ष में गोंडवाना उदय/ जी सी जी न्यूज ग्रुप के मुख्य संपादक डा एल एस उदय मनेद्रगढ़ स्थित एक सभा कक्ष में प्रेस ब्यूरो चीफ व संवाददाताओं का बैठक लिया। इस अवसर पर प्रेस से जुड़ी कई अहम विंदुओ पर चर्चा किया। और कहा कि अधिक से अधिक जन भावनाओं से जुड़ी समस्याओं को उजागर करें, तथा इसे प्रशासन की दृष्टि कोण में लाएं। उन्होनें अपने सभी प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि चाहे गांव के अंतिम पंक्ति में खड़े वे अभाव ग्रस्त लोग हों या अन्य कोई जरूरत मंद जनता जो आपको आशा भरी निगाहों से देखती है। जिनका सम्मान व कदर करते हुए, जिस संबंध में सरकारी अमलों से संवाद कर निराकरण करने का एक नैतिक दायित्व निभाये। सभा कक्ष में ग्राम पंचायत बेलबहरा जनपद पंचायत खडगवां के ऐसे गरीब तबके का छतरपाल सिंह गोंड ने प्रेस सभा कक्ष में आकर गोंडवाना उदय के प्रमुख संपादक डा एल एस उदय के समक्ष अपनी समस्याओ को बताया और कहा कि देवाडांड का एक शातिर ग्राहक सेवा के संचालक मेरे पट्टे पर के सी सी निकालवा देने की झांसा देकर हड़प लिया, जब बैंक से 65 हजार रूपये का नोटिस आया, तो मुझे पता चला। मैं पुलिस मे शिकायत तो किया, पर खड़गवा पुलिस मेरे ब्यान पर कोई
कार्यवाही नहीं किया। जिससे क्षुब्ध होकर कार्यवाही करवाने की बात किया। वहीं एक कालरी रिटायर्ड शिवपाल गोंड ने कहा कि वही व्यक्ति है जो मुझसे भी करीब 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया है साथ ही साथ एक आदीवासी असहाय विधवा महिला से भी 50 हजार रूपये फिक्स डिपाजिट के नाम पर धोखा धडी व ऐसा अनैतिक कृत्य करने का आरोप है। जिसे बख्शा नहीं जा सकता है। संपादक डॉ उदय ने इस मामले को बड़ी गंभीरता के साथ लेते हुए अपने पूरी टीम के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। दुर्भाग्य से मुलाकात न होने पर कलेक्टर पी एस ध्रुव से इस मुद्दे पर गंभीरता के साथ शीघ्र उचित कार्यवाही के लिए कहा गया। इस अवसर पर गोंडवाना उदय के उप संपादक मनीराम सोनी,भीम सिंह पोया जिला ब्यूरो चीफ मनेद्रगढ़, अनिमेष सोनी संवाददाता शहडोल, विजय मराबी ब्यूरो खड़गवां, प्रदीप सोनी सिटी रिपोर्टर,संतोष नेटी संवाददाता खडगवा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान कई ग्रामीण जो अपनी जन समस्याओ को लेकर प्रेस द्वारा आयोजित सभा कक्ष में पहुंचे थे।