Wednesday, December 11, 2024
उत्तर प्रदेश

20 मई से बांटा जाएगा निशुल्क राशन, दिया जाएगा पांच किलो अनाज

Top Banner

आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलो खाद्यान्न (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) का वितरण किया जा रहा है। यह इस योजना का पहला चरण है जिसमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो अनाज (3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल) वितरित किया जा रहा है।

20 मई से मुफ्त राशन का वितरण शुरू होगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है।

आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलो खाद्यान्न (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) का वितरण किया जा रहा है। यह इस योजना का पहला चरण है जिसमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो अनाज (3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल) वितरित किया जा रहा है।

गेहूं का वितरण मूल्य 2 रुपए प्रति किलो तथा चावल का 3 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण में निशुल्क खाद्यान्न का वितरण 5 किग्रा प्रति यूनिट के अनुसार होगा।