Saturday, December 21, 2024
RTI का उलंघनजौनपुर

कर्म से नही,जुगाड़ से मिलता है सरकारी पुरस्कार -स्वास्थ विभाग जौनपुर

Top Banner

जनपद जौनपुर का स्वास्थ्य महकमा भारती संसद द्वारा पारित सूचना का अधिकार कानून 2005  का कितना सम्मान करता है इसका जीता जागता प्रमाण 28 जनवरी 2022 को प्रकाशित चर्चीत हिदी समाचार पत्र अमर उजाला मे प्रकाशित समाचार जिसकी हेडलाईन थी।
सीएचसी बख्शा और ईशा हॉस्पिटल को राज्य स्तरीय पुरस्कार
इससे सम्बंधित पूरी खबर पढ़े,

जौनपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बेहतर इलाज और सुविधा देने पर जिले के दो सूचीबद्ध चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया है। सरकारी अस्पतालों में सीएचसी बख्शा एवं निजी चिकित्सालयों में ईशा हॉस्पिटल का राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन किया गया था। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने सीएचसी बख्शा एवं ईशा हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अगस्त 2021 से दिसंबर 2021 के बीच योजना में उत्कृष्ट कार्य करने लाभ पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया। नोडल अधिकारी और एसीएमओ डा. राजीव कुमार ने बताया कि जनपद में योजना के तहत 12460 मरीजों का इलाज हो चुका है। इसमें करीब 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। योजना के तहत जिले में कुल 283545 लाभार्थी परिवार हैं। जिसमें से करीब 3.38 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थी मरीजों को भर्ती कर उन्हें योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। सीएचसी बख्शा के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. जीके सिंह ने बताया कि किसी भी सीएचसी पर मिलने वाली सारी सुविधाएं बख्शा में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। डिलीवरी, हाइड्रोसील का ऑपरेशन, डायरिया आदि का इलाज आसानी से हो जाता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत यहां पर अभी तक 32 लोगों का इलाज हुआ है। पुरस्कार मिलने से उत्साह बढ़ा है। ईशा हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. रजनीश श्रीवास्तव तथा डा. स्मिता श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी डा. विनय सिंह ने अस्पताल में मरीजों को सारी सेवाएं दी जाती हैं। आयुष्मान भारत के तहत हास्पिटल में 3800 के लगभग मरीजों का इलाज हो चुका हैं। कार्यक्रम में एसीएमओ डा. एसपी मिश्रा, डा. प्रभात कुमार, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह, जिला शिकायत प्रबंधक अवनीश श्रीवास्तव, राजू यादव, विनोद मौर्या आदि उपस्थिति रहे

समाचार पढने के बाद दिमाक मे एक बात आयी कि समाचार के अनुसार नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डा0राजीव कुमार ने बताया कि जनपद मे इस योजना के तहत 12460 मरीजो का ईलाज हो चुका है इसमे लगभग 14 करोड़ धनराशि का भुगतान भी किया जा चुका है। यहां तक बात समझ मे आ रही थी परंतु खबर मे यह जानकारी विचलित कर रही थी कि पूरे जनपद मे इस योजना के तहत 12460 मरीजो का ईलाज हो चुका है जिसमे सीएचसी बक्शा मे 32 मरीजो का ईलाज हुआ और ईशा हास्पिटल मे लगभग 3800 मरीजो का ईलाज हो चुका है। इस खबर की हकीकत जानने के लिए सूचना का अधिकार यूनिक फोर्स संगठन के एक पदाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जौनपुर के समक्ष सूचना अधिकार के तहत एक सशुल्क आवेदन किया और जानकारी चाहा कि जनपद जौनपुर मे उन अस्पतालो की सूची उपलब्ध कराये जिनमे आयुष्मान कार्ड से ईलाज करने की अनुमति है। जब पूरे जनपद मे 12460 मरीजो का ईलाज हुआ जिसमे 3800 के करीब सिर्फ ईशा हास्पिटल मे ईलाज किया गया तो यह जानकारी उपलब्ध कराये कि 3800 मरीजो का ईलाज करने के उपरांत ईशा हास्पिटल को कुल भुगतान की गयी धनराशि कितनी थी। आवेदक यह भी जानना चाहता था कि 3800 मरीजो मे कितने मरीजो का आंपरेशन किया गया? कितने मरीज भर्ती रहे? कितने मरीजो को सिर्फ दवा देकर छोड़ दिया गया आदी । परंतु आवेदक ने अपने सवाल मे यह मनही पूछा था कि किस मरीज को किस तरह का रोग हुआ था इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियो ने आवेदन को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए उच्च अधिकारियो के पास भेज दिया जहां से जबाब आया कि किसी के रोग के बारे मे जानना उक्त कानून की धारा 8(1) जे. के अंतर्गत आता है इसलिए आपके सवाल का जबाब नही दिया जा सकता। स्वास्थ्य विभाग का यह जबाब खुद अपने भ्रष्ट होने का पुख्ता सबुत प्रस्तुत कर रहा है। बात चाहे जो भी हो परंतु आवेदक का वह सवाल आज भी यक्ष पश्न बनकर स्वास्थ्य विभाग जौनपुर के सामने खड़ा है कि आखिर 12460 मरीजो मे से ईशा हास्पिटल द्वारा लगभग 3800 मरीजो का ईलाज किया गया। डा0 राजीव कुमार द्वारा स्वयं ही यह बताया गया है कि 12460 मरीजो के ईलाज मे लगभग 14 करोड़ रू0 का भुगतान किया जा चुका है ऐसे मे यह बताने मे स्वाथ्य विभाग जौनपुर के एसीएमओ डा0 राजीव कुमार को शर्म क्यो आ रही है कि 3800 मरीजो का ईलाज करने वाले ईशा हास्पिटल को कितना भुगतान किया गया है।