Thursday, January 23, 2025
अपराध

4 महीने से फरार मुख्य आरोपी मुलायम सोनकर ने कोर्ट में किया सरेंडर

Top Banner

आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के बहुचर्चित दूल्हा हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 50 हजार के इनामी मुलायम सोनकर  ने जिला कोर्ट  में सरेंडर कर दिया और पुलिस हाथ मलती रह गई. करीब 5 महीने से पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश में देश से लेकर विदेश तक ताबड़तोड़़ छापेमारी कर रही थी लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहा. वहीं हत्याकांड की साजिश में आरोपित कथित पत्रकार समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.  बावजूद इसके मुख्य आरोपी पुलिस को छकाते रहे और जैसे ही पुलिस नरम पड़ी मुख्य आरोपियों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया.

4 फरवरी को सरेआम दूल्हे सुजीत की गोली मारकर हत्या

4 फरवरी 2020 को बारात लेकर जा रहे दूल्हे सुजीत की देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर तिराहे पर कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड से सभी लोग सहम गए थे. एसपी ने हत्या को चुनौती के रूप में स्वीकार कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन टीमों का गठन किया था. मुख्य आरोपियों के हाथ लगता न देख पुलिस ने शरणदाताओं पर शिकंजा कस कथित पत्रकार समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.