गौरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की 52 सप्ताह कैलेंडर आधारित क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का हुआ समापन
प्रतापगढ़
ब्लाक गौरा के बी आर सी, संडीला में चल रहे तीन दिवसीय “52 सप्ताह गतिविधि कैलेंडर मैनुअल आधारित आंगनबाड़ी क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण ” कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के प्राथमिक स्कूलों में चल रहे केंद्रों से 40 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।खंड शिक्षा अधिकारी गौरा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत अंतर विभागीय समन्वय से पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बेहतर संचालन हेतु बेसिक शिक्षा विभाग को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की ट्रेनिंग और “स्कूल रेडीनेस”, “चहक “, “हमारा आंगन हमारे बच्चे ” जैसे कई कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली है जिससे लगातार पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है।सीडीपीओ गौरा बीनू सिंह ने प्रतिभागियों को नई जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने के लिए आगाह किया और बच्चों के साथ कार्यकत्रियों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति सरकार के प्रयासों पर चर्चा की।
प्रशिक्षण के संदर्भदाता के रूप में रहे नैतिक सिंह( प्री प्राइमरी हेतु नामित नोडल संकुल) ज्योति गुप्ता , निवेदिता सिंह और सुनयना देवी ने बताया की यह प्रशिक्षण 52 सप्ताह के वार्षिक गतिविधि कैलेंडर को और अधिक प्रभावी और आसान तरीके से शिक्षण कार्य हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, “कैलेंडर निर्देशिका” से नई किताबें चहक , परिकलन, कलांकुर, एनबीटी कार्यपुस्तिका और सभी शिक्षण सामग्रियां जो पहले से मौजूद हैं को मैप किया गया है । जिससे उनका उपयोग और शिक्षण सुगम हो गया है।
प्रशिक्षण की देख रेख प्रशिक्षण प्रभारी एआरपी डा० ललित मिश्रा ने किया।