Wednesday, January 8, 2025
अपराधचर्चित समाचार

8 साइबर फ्रॉड को किया गया गिरफ्तार

Top Banner

आगरा

साइबर सेल और थाना शाहगंज आगरा पुलिस की जॉइंट कार्रवाई,

साइबर फ्रॉड की शिकायत की जांच में बड़ा खुलासा,

8 साइबर फ्रॉड को किया गया गिरफ्तार ,

फर्जी अकाउंट्स मैं करीब 18 करोड़ की रकम की गई सीज,

हॉट स्टार की स्ट्रीमिंग की चोरी कर कराई जा रही थी सट्टेबाजी,

ऑनलाइन सट्टेबाजी कर करोड़ों का हो रहा था ट्रांजेक्शन,

17 वेब साइट्स कराई साइबर सेल ने बंद,

साइबर सेल द्वारा अबतक करीब 78 वेब साइट्स की गई ब्लॉक,

अकाउंट में होने वाले ट्रांजेक्शन का 25 परसेंट मिलता था खाता धारकों को,

विदेशी सर्वरों पर होस्टिंग के जरिए करते थे काम,

आम लोगों को गुमराह कर फर्जी अकाउंट खुलवाते थे साइबर फ्रॉड,

आगरा की 4 फर्मों मैं हो रहे थे पैसे ट्रांसफर,

दो स्कूटी, दो बाइक, दो कार बरामद,

थाना शाहगंज क्षेत्र का मामला

14:26