Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

85 स्वास्थ्य केंद्रों मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन

Top Banner

24 सितंबर 2023 (रविवार) को जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन कुल 85 स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया।  मेले का पर्यवेक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा तथा माननीय विधायक एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।  मेले में कुल 140 डॉक्टर एवं 662 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। मेले में कुल 7799 मरीज आए जिनमें 3482 पुरुष, 3556 महिला एवं 761 बच्चे थे। उक्त मेले में कुल 844 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया। कुल 2684 लोगों का परीक्षण कोविड हेल्प डेस्क में किया गया

गियों का मलेरिया तथा 103 रोगियों का डेंगू जांच किया गया जो सभी ऋणात्मक पाए गए। लीवर के कुल 122 रोगियों, सांस के 285 रोगियों, गैस्ट्रो के 510 रोगियों, शुगर के 472 रोगियों, स्किन के 699 रोगियों, एनीमिया के 68 रोगियों, उच्च रक्तचाप के 304 रोगियों, ए०एन० सी० के 245 रोगियों की जांच किया गया तथा दवाएं दिया गया। मेले में कुल 37 संभावित टी०वी० रोगियों का परीक्षण किया गया। कल 23 कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर बेहतर उपचार एवं पोषण हेतु किया गया तथा कुल 15 व्यक्तियों को बेहतर उपचार हेतु उच्च केंद्रों पर संदर्भित किया गया। कुल 1511 व्यक्ति अन्य बीमारियों से पीड़ित पाए गए जिन्हें दवाएं इत्यादि दिया गया।। 36 हेपेटाइटिस रोगियों की जांच, 184 आंख के रोगियों की जांच किया गया, बुखार के कुल 310 रोगियों का जांच किया गया जिसमें से 123 रो