Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

Teen Mr Miss Mrs India Divyang Fashion & Talent Show 2024 Successfully Organized by Divine Production

Top Banner

नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित Teen Mr Miss Mrs India दिव्यांग फैशन & टैलेंट शो 2024 डिवाइन प्रोडक्शन द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन हुआ यह शो कोमल कपूर द्वारा ऑर्गेनाइज बड़े अच्छे तरीके से आयोजित किया गया. इस शो मे सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए इनफ्लुएंसर मॉडल एक्टर नितिन आहूजा उन्होंने दर्शकों के साथ फोटो खिंचवाई और सभी को सर्टिफिकेट अवार्ड से सम्मानित किया ओर सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में ज्यूरी सदस्य के रूप में उपस्थित अभिशर्मा.मिस्टर संजय. राखी अरोड़ा. इन सभी ने बड़े सूझबूझ के साथ सभी प्रतिभागियों का चयन किया मिस्टर कैटेगिरी मे विनर राजेश वर्मा.फर्स्ट रनर अप संदीप सेकंड रनर अप भारत तथा मिस कैटेगिरी विनर आरती. फर्स्ट रनर अप दीप्ति.सेकंड रनर अप सरिता ओर मिसेज कैटेगिरी मे विनर ऋतु.फर्स्ट रनर अप भागीरथी.सेकंड रनरउप रंजना रही इस शो मे VIP गेस्ट.चंद्रा प्रकाश चौहान.पंकज अग्रवाल.कुनालअमीन .साहेब आलम.दिलजीत डोगरा उपस्थित हुए स्पोंसर्ड बाई.स्कील इंटेलीजेंट वर्ल्ड फोटोग्राफर.आशीष कुमार – कैंडिडेट & फैशन मुकुल सिंह – सिनेमाटोग्राफर कमल – वेडिंग & इवेंट फोटोग्राफर /इस शो को और भी सुंदर बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट मौजूद थी भावना बाजपेई.नीतू बालियान.शिवम.मधु जायसवाल.प्रियंका अग्रवाल. पूनम यादव.मंजू इस शो के इंटरनेशनल कोरियोग्राफर रहे मयूर डा तथा इस शो को बहुत बेहतरीन तरीके से ऑर्गेनाइज किया डिवाइन प्रोडक्शन की ऑर्गेनाइजर कोमल कपूर ने इनका यह दूसरा शो था शोस्टॉपर गगनदीप सिंह.शो ओपनर शम्मी सिंह राजपूत.शोस्टॉपर नितिन गुप्ता. ब्रांड एंबेसडर नितिन गुप्ता.एंकर शालिनी सपोर्टिंग पार्टनर स्कील इंटेलीजेंट वर्ल्ड यह शो मॉडल्स को एक बेहेत्रीन मंच प्रदान करता है Divine india pagent orgnization7 शो का उद्देश्य महिलाओं ओर पुरुषों और दिव्यांगों को सशक्त बनाना और उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके।