Friday, December 27, 2024
जौनपुर

जिला उद्योग में नाई, मोची, दर्जी, बढई, हलवाई, टोकरी बुनकर, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री एंव सुनार आदि ट्रेडों में 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण

Top Banner

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकाॅक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत जनपद में  नाई, मोची, दर्जी, बढई, हलवाई, टोकरी बुनकर, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री एंव सुनार आदि ट्रेडों में 06 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन आॅन-लाइन बेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in  पर 15 जून 2020 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक पारत्परिक कारीगरी, नाई, दर्जी, बढई, मोची हलवाई, टोकरी बुनकर, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री एवं सुनार के क्षेत्र में कार्य करता हो। चयनोपरान्त लाभार्थी को 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मातापुर जगदीशपट्टी, जौनपुर से अथवा मोबाइल नम्बर -7007637063, 7398278677, 9125039212, 9450388087 पर सम्पर्क कर सकते हैं।