प्रेम प्रसंग मामले में तहसीलदार हुए गिरफ्तार प्रेम में ली गई महिला कांस्टेबल की जान
Top Banner
प्रतापगढ़
प्रेम प्रसंग मामले में प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसीलदार हुए गिरफ्तार प्रेम में ली गई महिला कांस्टेबल की जान
महिला कांस्टेबल रुचि सिंह चौहान का मिला पीजीआई नाला में मिला शव कुछ माह पहले असंद्रा कोतवाली से हुआ था ट्रांसफर कुछ ही माह पहले लखनऊ हेड क्वार्टर हुआ था ट्रांसफर कई दिन पूर्व से लापता थी महिला कांस्टेबल आज पीजीआई नाला में मिला शव कई टीमें जांच में जुटी आरोपी पद्मेश श्रीवास्तव तहसीलदार ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसके और महिला सिपाही रुचि सिंह के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन सिपाही रुचि सिंह अब उस पर लगातार दवाब डाल रही थी इससे परेशान होकर उसने सिपाही की हत्या करने की योजना बना ली बाद में मौका मिलने पर उसने सिपाही की हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया।