Friday, January 3, 2025
अन्य जनपदउत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़स्वास्थ्य

24 घण्टे मिलेगी इमरजेंसी चिकित्सा सेवा श्री विनायक हॉस्पिटल का फीता काटकर किया गया उदघाटन

Top Banner


प्रतापगढ़। जिले में पहली बार 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा के लिए श्री विनायक हॉस्पिटल की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को सीएमपी डिग्री कॉलेज प्रयागराज के प्रोफेसर डॉ. अनंत सिंह जेलियांग, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. पी पांडेय, डॉ. आरएन मिश्रा, डॉ. सोहिल, डॉ. ऋचा पांडेय, डॉ. पंकज गुप्ता, रोशन सिंह,इमरान,स्वतंत्र शुक्ला
ने फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्धघाटन किया।
शहर के जोगापुर में शुक्रवार को श्री विनायक होस्पिटल की शुरुआत की गई। हॉस्पिटल में 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा के साथ नेफ्रोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गायकीनोलॉजिस्ट, न्यूरो साइकैट्रिस्ट, एमडी मेडिसिन, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, ऑर्थोपेडिक्स, जेनरल सर्जरी, ईएनटी, गैस्ट्रोलॉजिस्ट सहित अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। उद्घाटन के दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। 500 मरीजो की निशुल्क जांच कर दवा वितरित की गई। निःशुल्क जांच के दौरान डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. पी पांडेय, डॉ. आरएन मिश्रा, डॉ. सोहिल, डॉ. ऋचा पांडेय, डॉ. पंकज गुप्ता ने मरीजो की जांच कर दवा वितरित की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने कहा कि ज़िले के लिए हॉस्पिटल में चिकित्सा क्षेत्र में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा के क्षेत्र में रोज नए प्रयोग व अविष्कार हो रहे है। ऐसे में प्राइवेट हॉस्पिटल भी अपनी भागीदारी देने के लिए आगे आ रहे है। इससे स्थानीय स्तर पर लोगो को काफी मदद मिलेगी। कहा कि चिकित्सा में व्यवसाय नही बल्कि चैरिटी का भाव होना चाहिए। सरकार को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़ना चाहिए। योजना से जुड़कर मरीजो को सेवा करनी चाहिए।