गेम्स व सीरीज ने बच्चों व युवाओं की बिगाड़ी सेहत
प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ में डिप्रेशन, अवसाद व एंजॉयटी के बढ़े मरीज,
बच्चों से लेकर बुजुर्गो के व्यवहार में हुआ बदलाव,
डिप्रेशन के कारण लोग उठा रहे हैं आत्मघाती कदम,
अवसाद के समय मरीज का दिमाग हो जाता है शून्य,
कोविड महामारी के बाद बढ़े डिप्रेशन के मरीज,
सिरोटोनिक केमिकल दिमाग में कम होने पर डिप्रेशन बीमारी का होता है जन्म : डॉ अजय कुमार मिश्रा,
न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार मिश्रा ने बताए उपाय
डिप्रेशन के मरीज को सीटी स्कैन व एमआरआई जांच की जरूरत नहीं : न्यूरो रोग विशेषज्ञ,
डिप्रेशन के मरीज अकेला न रहे, दोस्तों के साथ करे गपशप,
रोजाना 30 मिनट योग व एक्सरसाइज करें जिससे मन को मिलेगी शांति,
हैप्पी हार्मोंस ब्रेन से रिलीज के बाद मिलेगी खुशी,
मनोविज्ञान में आई नई बीमारी मोबाइल एडिक्शन,
गेम्स व सीरीज ने बच्चों व युवाओं की बिगाड़ी सेहत,
बच्चों के बिगड़ने में मोबाइल के साथ मां बाप का भी बड़ा योगदान : डॉ अजय कुमार मिश्रा,
घर में बिना मोबाइल के परिवार साथ बैठे आपस में बात करें,
दिमाग की बीमारी पर इधर उधर के बजाय न्यूरो स्पेशलिस्ट के पास ही जाएं,
शहर के स्पर्श हॉस्पिटल में डिप्रेशन के शिकार मरीजों को दी हिदायत,