अपनी किस्मत पर आंशू बहाता, तिघरा बाजार में बना सार्वजनिक शौचालय
जौनपुर, खुटहन क्षेत्र के तिघरा बाजार व ग्राम सभा तिघरा में बना सामुदायिक शौचालय का बन्द ताला शौचालय की शोभा बढ़ा रहा है। बाजारवासियों व बाहर से आये लोगों को सार्वजनिक शौचायय का लाभ नही मिल पा रहा है। बाहर से आये लोग दूर से बंद ताले को देख कसमसा कर रह जाते है और शौच नही कर पाते। वहीं एक ग्रामीण रामप्रताप यादव ने खण्ड विकास अधिकारी खुटहन को लिखित सूचना देकर शिकायत किया था कि सामुदायिक शौचालय तिघरा बाजार का बन्द रहता है। लेकिन फिर भी शौचालय का ताला नहीं खुला। किसी दिन कोने में बगल का पुरुष शौचालय का गेट खुल जाता है, शौच करने के लिए टंकी में पानी नहीं रहता जिससे अंदर गंदगी फैली रहती है जिससे शौचायय के अंदर बहुत दुर्गंध आती है। शिकायत पत्र देने के बाद खण्ड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द शौचालय का ताला खुलवा दिया जाएगा। लेकिन ? सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से ये सबसे अच्छी योजना मानी जाती है बाजार में बने सार्वजनिक शौचायय की उपयोगिता के बारे में क्या कहना पहले शौच की समस्या होने पर लोग ईधर उधर स्थान खोजते थे खुले में शौच करने को मजबूर होते थे, लेकिन इस योजना ने सब समस्या खत्म कर दी। लेकिन अब कुछ लोगों के कारण योजना का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है लाखों रुपये की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय में सिर्फ बन्द ताला दिखता है। ऐसे में यहाँ केवल सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। सार्वजनिक शौचायय पर नियुक्त कर्मचारी अपना भरपूर वेतन ले रहे हैं। बुजुर्ग परेशानियों को देखते हुए लिखित प्रार्थना पत्र दिए थे, वही ग्राम पंचायत अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फ़ोन नंबर डायल करते ही कट जा रहा था, जानकारी मिली कि सार्वजनिक शौचालय की स्थिति जांच करने के लिए अधिकारी आये थे।