Monday, December 23, 2024
जौनपुर

मोहम्मद हसन महाविद्यालय में किया गया जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Top Banner

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जौनपुर के तत्वाधान में 18 नवम्बर 2023 को मोहम्मद हसन महाविद्यालय जौनपुर में किया गया, जिसमें जनपद जौनपुर के विभिन्न विकास खण्डों के 15 से 29 वर्ष के कलाकार एवं युवक/महिला मंगल दल के सदस्यो एवं प्रान्तीय रक्षक दल जवानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रीपेश गुप्ता जिला मंत्री भाजपा जौनपुर एवं विशिष्ठ अतिथि श्री धनंजय सिंह चेयरमैन जौनपुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया समूह लोकगीत में निधि गु्रप मोहम्मद हसन पी0जी0 कॉलेज ने प्रथम स्थान व एकता ग्रुप कंरजाकला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, समूह लोकनृत्य में बुलंदराज ग्रुप करंजाकला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, एकल लोकगीत तेजू प्रथम व विकास सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, स्टोरी रायटिंग में अवंतिका गुप्ता प्रथम व राजन पाण्डेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, फोटोग्राफी में साकिब ने प्रथम, स्थान प्राप्त किया, पोस्टर मेकिंग में अभिषेक  प्रथम व एकल लोकनृत्य में जान्हवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में श्री अखण्ड प्रताप यादव सें0नि0 जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्री लालमणि यादव से0नि0 वरिष्ठ सहायक, श्री वेद प्रकाश उपाध्याय कनिष्ठ सहायक, श्री जय विक्रात सिंह एव श्री रवि यादव व समस्त क्षे0यु0क0एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी एंव इन्द्राज यादव ने विशेष योगदान दिया, श्री अब्बास द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस आशय की जानकारी श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी जौनपुर ने दिया