Monday, December 30, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

युवा पत्रकार अभिषेक आजाद के तिलकोत्सव पर बधाई देने पहुंचे पत्रकार

Top Banner

मानधाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पत्रकारिता मे तेजी से उभरते हुए युवा पत्रकार अभिषेक आजाद का आज मानधाता बाजार के कृष्णा चन्दा मैरेज हाल मे तिलकोत्सव समारोह था इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकार, समाजसेवी और नेता भारी संख्या मे बधाई देने पहुंचे और युवा पत्रकार अभिषेक आजाद को तिलकोत्सव की शुभकामनाये दी, युवा पत्रकार अभिषेक आजाद मानधाता क्षेत्र के निवासी है और पिछले कई वर्षो से स्थानीय पत्रकारिता कर रहे थे लेकिन अभिषेक आजाद की ललक थी देश के बड़े और नामी-गिरामी चैनल मे पत्रकारिता करने की और कुछ वर्ष पूर्व ही लखनऊ की ओर रुख कर दिया और आज लखनऊ की पत्रकारिता मे अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे है, देश के कई बड़े समाचार चैनल के लिए काम कर चुके अभिषेक आजाद ने आज वैवाहिक जीवन की पहली रस्म को अंगीकार कर सांसारिक जीवन की एक नई पारी की शुरुआत की है !