Friday, January 3, 2025
अपराध

अवैध संबंधों में रोड़ा बन रही बहन को खौफनाक सजा

Top Banner

ओडिशा में एक भाई ने बहन का गैंगरेप कराया. फिर मर्डर. भाभी से अवैध संबंध बनाने से बहन से रोका था. इसलिए बहन के साथ किया सनसनीखेज घटना ओडिशा के कंधमाल से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक भाई पर चार दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही बहन से गैंग रेप (Gangrape) करने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले भाई ने चार दोस्तों के साथ शराब पी और फिर बारी-बारी से बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने अपनी बहन की हत्या कर दी. मामले की जानकारी पुलिस ने दी है. थाना क्षेत्र में हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय महिला को पता चला कि उसके भाई का अपने चचेरे भाई की एक भाभी के साथ अवैध संबंध है. महिला ने अपने भाई से उससे रिश्ता खत्म करने को कहा। पीड़िता ने अपने भाई से कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह दूसरों को इसके बारे में बता देगी. पुलिस ने आगे बताया कि इसके बाद शख्स ने अपनी बहन को रोकने की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन पीड़िता जंगल में पत्तियां इकट्ठा करने गई थी. उसका बड़ा भाई भी उसी जंगल में था। पुलिस के मुताबिक, जंगल में बहन को अकेला देखकर आरोपी भाई ने अपने चार दोस्तों को वहां बुला लिया. उन्होंने उन्हें शराब पिलाई और नशे में उन्होंने पीड़िता के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। मामले में चकदाहा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित मोहन सागर ने बताया कि आरोपी ने बाद में उसका गला दबाया और फिर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी.

गैंगरेपमर्डर के बाद खुद ही दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

 रिपोर्ट के मुताबिक, भाई ने 6 नवंबर को पुलिस में अपनी बहन की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि महिला का क्षत-विक्षत शव 7 नवंबर को जंगल में मिला था. पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है. महिला के साथ कई लोगों ने बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.