Monday, December 23, 2024
अपराधजौनपुर

शराब के नशे मे जीजा ने लिया साले की जान

Top Banner

जौनपुर बक्सा थाना अंतर गत ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर ने नशे की हालत में अपने ही सगे साले को  ईटसे कुचल कर मार डाला  घटना की जानकारी सुबह लोगो को हुई सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश मे जुट गई दोपहर तक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष सिंह के ईट भट्टे पर नालंदा बिहार के थाना सिलाव खैरा गांव निवासी40 वर्ष उमेश मांझी पुत्र चंद्रिका मांझी भाई बीरेंद्र मांझी व पत्नी बच्ची के साथ रहकर काम करता था उनलोगों के ही साथ उनका जीजा राजेश मांझी पुत्र जोगिंदर मांझी निवासी महड़ुमपुर जनपद नालंदा भी साथ रहता था, बताते है कि दोनों रात में समीप स्कूल मे बने रसोई के पास बैठ कर जम कर शराब पिया साला उमेश जब नशे में हो गया तब दोनो मे किसी बात पर विवाद हो गया जिस पर जीजा ने बॉस के डंडे से पिटाई किया पास पड़ा ईंट से उसपर वार कर दिया और सर को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत होगयी सुबह घटना की जानकारी लोगो को हुई तो काफी लोग इखट्टा हो गए पुलिस ने उसके भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कार्यवाही आरम्भ कर दिया है।