शराब के नशे मे जीजा ने लिया साले की जान
जौनपुर बक्सा थाना अंतर गत ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर ने नशे की हालत में अपने ही सगे साले को ईटसे कुचल कर मार डाला घटना की जानकारी सुबह लोगो को हुई सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश मे जुट गई दोपहर तक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष सिंह के ईट भट्टे पर नालंदा बिहार के थाना सिलाव खैरा गांव निवासी40 वर्ष उमेश मांझी पुत्र चंद्रिका मांझी भाई बीरेंद्र मांझी व पत्नी बच्ची के साथ रहकर काम करता था उनलोगों के ही साथ उनका जीजा राजेश मांझी पुत्र जोगिंदर मांझी निवासी महड़ुमपुर जनपद नालंदा भी साथ रहता था, बताते है कि दोनों रात में समीप स्कूल मे बने रसोई के पास बैठ कर जम कर शराब पिया साला उमेश जब नशे में हो गया तब दोनो मे किसी बात पर विवाद हो गया जिस पर जीजा ने बॉस के डंडे से पिटाई किया पास पड़ा ईंट से उसपर वार कर दिया और सर को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत होगयी सुबह घटना की जानकारी लोगो को हुई तो काफी लोग इखट्टा हो गए पुलिस ने उसके भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कार्यवाही आरम्भ कर दिया है।