Friday, January 3, 2025
जौनपुर

घर-घर हर व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण व सर्वे

Top Banner

5जुलाई को 1223 टीमों ने 74165 घरों में जाकर 464458 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की ।

6 जुलाई को 1239 टीमों ने 81733 घरों में जाकर 519480 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

7जुलाई 1233 टीमों ने काम किया है 78755 घरों का सर्वेक्षण करके 509637 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

8 जुलाई को 1231 टीमों ने 77804 घरों में 502947 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।
9 जुलाई को 1222 टीमों ने 75941 घरों की 487777 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

10 जुलाई को 1226 टीमों में 78552 घरों में 501161 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

11 जुलाई को 1218 टीमों ने 76283 घरों में 490708 लोगों
का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

12 जुलाई को 1218 टीमों ने 75566 घरों में 498487लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

7 जुलाई को बुखार के 95, खांसी के 82 रोगी ,सांस लेने में दिक्कत के 33 लोग मिले।

5जुलाई को195 लोग बुखार वाले 167 लोग खांसी वाले 33 लोग सांस में दिक्कत वाले मिले ।

6जूलाई को स्वास्थ्य परीक्षण में 178 लोग बुखार वाले 140 लोग खांसी वाले एक 30 लोग सांस लेने में दिक्कत वाले मिले ।

8 जुलाई को बुखार के 95 खांसी के 62 सांस लेने में दिक्कत के 9 लोग मिले।

9 जुलाई को बुखार के 80 खांसी79 सांस में दिक्कत के7 मरीज़ मिले।
10 जुलाई को टीमों ने क्षस्वास्थ्य परीक्षण में बुखार के 62 खांसी के 53 और सांस लेने में दिक्कत के 14 लोग मिले।

11 जुलाई को स्वास्थ्य परीक्षण मे बुखार के 42 खांसी के 61 सांस लेने में दिक्कत वाली 5 केस मिले।

12 जुलाई को जो स्वास्थ्य परीक्षण टीमों ने किया उसमें बुखार के 40 खांसी जुकाम के 41 और सांस लेने में दिक्कत के 8 लोग मिले।

ऐसे सभी लोगों को डाक्टरों की टीम से गहन परीक्षण करने के उपरांत जिनमें कोरोनावायरस के संक्रमण की संभावना होगी उनका सैंपल लिया जाएगा और जिनका पॉजिटिव सैंपल रिपोर्ट आएगी उनको अस्पताल में रखकर के इलाज किया जाएगा। यह अभियान लगातार चलेगा।

जनता से अपील है कि इस अभियान में जो स्वास्थ विभाग की टीम घरों में जा रही है उसको अपना सहयोग करें ।इसके अलावा डॉक्टरों के द्वारा जो सैंपल आदि की कार्रवाई की जा रही है उसमें भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

खांसी बुखार जुखाम और सांस लेने में दिक्कत वाले जो लोग चिन्हित हुए हैं उनमें 364 लोगों की आज तक सैंपलिंग भी की जा चुकी