पिता के दोस्त पर लगा दुष्कर्म का आरोप
जौनपुर के केराकत के डेहरी गांव में एक नाबालिक संग दुष्कर्म के आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार करने के बाद भी पुलिस पिछले तीन दिनों से बैठाकर आवभगत करने में जुटी हुई है। जिसे अभी तक जेल ना भेजा जाना केराकत पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान बना हुआ है।इसी शनिवार को केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीया नाबालिक जो कक्षा 8 की छात्रा बताई जा रही है, ने केराकत कोतवाली पहुंचकर अपने पिता और अपने पिता के मित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि उसके पिता का दोस्त उसके साथ जबरिया दुष्कर्म करने के साथ-साथ उसे जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है। नाबालिग पीड़िता ने बताया है कि 16 जनवरी को परिवार के लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे तभी उसके पिता का मित्र जो बगल के गांव का रहने वाला और पूर्व प्रधान है घर में आ घुसा और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। जाते जाते उसने धमकी दिया कि यदि उसने कुछ भी मुंह खोला तो उसे मार डालेगा। पीड़िता ने परिजनों के लौटने पर जब अपने साथ में दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी तो उसके पिता ने उसे डांट डपट कर चुप रहने का दबाव बनाने लगा था। लेकिन पीड़िता ने साहस कर थाने पहुंचकर अपने साथ हुई आप बीती पुलिस को बता दी। जिस पर केराकत कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान गुड्डू खान के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है व पीड़िता के पिता पर धारा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आश्चर्य कि बात यह है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पिछले तीन दिनों से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान गुड्डू खान को पुलिस जेल भेजे जाने के बजाए अभी भी आवभगत करने में जुटी हुई है। जिससे केराकत कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरी तरफ सी ओ केराकत गौरव शर्मा ने बताया है कि दुष्कर्मी पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी यदि उसे जेल नहीं भेजा गया है तो यह गलत है इस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।