Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

तलाब मे डोबने से युवक की मौत

Top Banner

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सारीजहांगीरपट्टी गांव स्थित तालाब में डूबकर वृद्ध की मौत होने की घटना प्रकाश में आयी है। परिजनों के अनुसार मृतक भारत (65) पुत्र भरोस विक्षिप्त स्थिति में था जिसकी दवा चल रही थी।
परिजनों के अनुसार शनिवार की रात वह घर से निकलकर तालाब के पास चला गया जिसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं हो सकी। जब परिवार वाले सुबह उसे घर में मौजूद नहीं पाये तो उसकी खोजबीन शुरू किये। खोजबीन के दौरान परिजनों को वह तालाब में मृत अवस्था में मिला। मृतक के भाई लालता प्रसाद द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई कर शव को अन्त्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।