Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

अजब गजब

Top Banner

बंद दुकान के बाहर बैठे दो बूढ़े आपस में बातें करते हुए हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे थे कि एक जिज्ञासु राहगीर ने उनसे इतना खुश होने की वजह पूछी…?

एक बूढ़े ने बामुश्किल अपनी हंसी पर काबू पाते हुए कहा “हमारे पास इस देश की समस्याओं को हल करने की एक शानदार योजना है, और वह योजना यह है कि सारी प्रजा को जेल में डाल दिया जाए और उन सबके साथ एक गधा भी जेल में डाला जाए।”

राहगीर ने हैरत से दोनों को देखा और पूछा “उन सबके साथ एक गधे को क्यों कैद किया जाए…?

दोनों बूढ़े और ज़ोर-ज़ोर से हंसे, एक दूसरे को देखा और एक बूढ़े ने दूसरे से कहा “देखा रामु !! आ गया ना यकीन तुझे मेरी बात पर, मैं कहता था ना कि, जनता के बारे में कोई भी नहीं पूछेगा…!

सब गधे की ही फ़िक्र करेंगे…!!😄🤣