क्रांति जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्दोष लोगों के ऊपर कार्यवाही होने पर घोर निंदा की
एमसीबी
क्रांति जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया वर्तमान समय की राजनीति में जिस तरह उठा पटक से या कहें जोड़तोड़ कर सरकारों को बनाया बिगाड़ा जा रहा है, मेरी दृष्टि में बहुत ही निकृष्ट स्थिति है,इस खेल में आमजन अपनी समस्याओं कर खुलकर बोल नहीं पा रहा है केवल मूकदर्शक बनकर अंतर्मन में राजनीति के प्रति उदासीनता को पनपा रहा है। वहीं चुने हुए जनप्रतिनिधि जिन्होंने संविधान की शपथ लेकर जनता की भलाई उनके हितों के लिए सदैव अडिग रहने का वचन दिया है पार्टी कंडक्ट रूल” के भय से अपनी सारी नैतिकता समाप्त कर रहे हैं। देश में घटित हो रहे घटनाओं से क्षुब्द होकर कुछ बुद्धिजीवी, समाजसेवी तथा विभिन्न समस्याओं पर कार्यरत जनसंगठन यदि आगे आकर जनता को सचेत करने का प्रयास करते हैं तो उनपर भी अकारण पुलिस बल तथा गिरफ्तारी की आशंका बनी रहती है । क्या भारत में लोकतंत्र का अवसान होने जा रहा है? चिंता का विषय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र सहित अन्य राज्यों में अनेक समाजसेवी लोगों, जनसंगठनों में कार्यरत कार्यरत कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों को अकारण गिरफ्तार किये जाने की खबर है,”क्रांति जनशक्ति पार्टी” ऐसे निर्दोष लोगों और पदाधिकारीयों की गिरफ्तारी की घोर निन्दा करती है।