अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का प्रयास करने पर दो लेखपाल पुलिस हिरासत में पहुंचे थाने
जौनपुर(25जुला ई)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मिश्राना मोहल्ला में दो लेखपालों ने एक मकान में रह रहे रसोइया को मारपीट कर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया। रसोईया के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने जुटकर लेखपाल को पकड़ कर उसके किराए के मकान में पुलिस की मौजूदगी में बंद कर दिया। लेखपाल की इस करतूत से पूरा मड़ियाहूं तहसील के लेखपाल शर्मसार हो गए हैं। कोतवाली परिसर में पहुंचे लेखपाल संघ के महामंत्री ने कहां की अगर लेखपाल ने ऐसा कृत्य किया है तो हम संघ की तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे।
बताया जाता है कि सस्पेंडेड लेखपाल जितेंद्र कुमार एवं रामनगर में तैनात लेखपाल सुनील कुमार मिश्राना मोहल्ले में जगदंबा पांडे के लेखपाल के कमरे में शुक्रवार की रात शराब के नशे में घुस गए। उस समय जगदंबा पांडेय कमरे में मौजूद नहीं थे केवल उनका रसोइया प्रिंस कुमार खरवार मौजूद रहा आरोप है कि दोनों लेखपाल रसोईया प्रिंस कुमार के साथ अश्लील हरकत करने लगे जब रसोईया ने इसका विरोध किया तो उसको लात घूंसे से पिटाई कर उसके कमर में बंधी तौलिया को निकाल दिया जब दोनों लेखपाल अंडरवियर खोलने का प्रयास किया तो वह रसोईया शोर मचाना शुरू कर दिया आसपास के लोगों के जुटने पर लेखपालो ने अपने किराए के रूम में भागने लगे जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया गया सूचना पर पुलिस एवं थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हर रात अधिक होने के कारण दोनों लेखपालों को उन्हीं के किराए के कमरे में बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया। सुबह थाना पुलिस जब लेखपालों के कमरे पर पहुंच कर उन्हें बाहर निकाला और खाने में ले चलने के लिए गाड़ी में बैठ आने लगे तो दोनों लेखपालों ने कहा कि हम करोना पाजिटीब जिस पर सिपाही प्रवीण कुमार थाने पर पैदल लेकर पहुंचे सूचना पर लेखपाल संघ के महामंत्री आशीष कुमार मौर्या वह आधा दर्जन लेखपाल थाना परिसर में पैरवी करने पहुंच गए।मामला अश्लील हरकत से संबंधित था इसलिए ज्यादा नही बोल सके।लेखपालों के महामंत्री ने कहा कि अगर समझौते का आधार नहीं बनता है तो हम संघ से अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए बाद होंगे।लेकिन दोपहर तक शातिर दिमाग रखने वाले लेखपालों के महामंत्री दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले का समझौता करा लिया।