Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Top Banner

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट को गुरुवार सुबह बम से उड़ने की धमकी मिली. इसकी जानकारी मिलते ही हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह धमकी बुधवार को ईमेल के माध्यम से मिली जो कि बलवंत देसाई के नाम से लिखा गया था. इसमें कहा गया था कि धमाका गुरुवार को होगा. इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को इस संबंध में एक ईमेल आया था.
ईमेल में शख्स ने धमकी दी कि वह 15 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में बम ब्लास्ट को अंजाम देगा, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. धमकी देने वाले शख्स ने हिंग्लिश में लिखा है, ’15/2/2024 को बम से उड़ाऊंगा देख लेना. ये धमाका दिल्ली में सबसे बड़ा धमाका होगा. जितनी हो सके उतनी सिक्योरिटी लगाओ, सभी मंत्रियों को भी बुलवाओ, एक साथ उड़ेंगे.’
वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट परिसर और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है. धमकी के ईमेल को लेकर यह बात सामने आई है कि फिलहाल इसके बारे में गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में सिक्योरिटी ड्रिल भी की गई है. लोगों से कहा गया है कि किसी प्रकार की असुविधा के लिए खेद है.
दूसरी तरफ धमकी मिलने की खबर के बाद हाईकोर्ट समेत दिल्ली की की सभी निचली अदालतों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन समेत कुछ निचली अदालतों की बार एसोसिएशन ने वकीलों को संदेश भेजकर सुरक्षा जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है. साकेत कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील कामोद कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है .