Thursday, November 14, 2024
चर्चित समाचारजौनपुर

महिलाओ को रोजगार देने मे अग्रसर है बी.डी.एस.एण्ड बी.बी.एस. प्राइवेट लिमिटेड

Top Banner

कोतवाली थाना क्षेत्र उर्दू बाज़ार जौनपुर में, बहुत जबरदस्त प्रोग्राम हुआ। जिसमे ढेर सारी महिलाएं अगल बगल और की गांव से आई उन सभी लोगों को समाज सेवी महिलाएं लीडरों ने सात प्रकार के रोजगार के बारे में बताया। सभी लोग एक एक रोज़गारध्यान पूर्वक सुना। सबसे अच्छा रोज़गार सभी लोगों को घरेलू महीने का खर्च बचाने वाला लगा। क्योंकि सिर्फ एक बार पैसा लगा दीजिए और हर महीने सामान मनपसंद के मिलते रहेंगे।और लगा हुआ पैसा उसी प्रकार जमा रहेगा। यह रोजगार पर सभी के चेहरों पर खुशियां दौड़ गई। और बोली की यह एक ऐसा प्लेटफार्म बन रहा है जो घर बैठे लड़कियों और औरतों को रोज़गार मिलेगा। सभी लीडरों ने स्टेज पर चढ़कर बोली हम सब लोग तन मन और धन से मिलकर इस प्लेटफार्म को बनाने का काम करेंगे। और इसी के माध्यम से गांव गांव गरीब लोगों को रोज़गार देने का काम करेंगे। यह सुनते ही सभी महिलाएं खुशियों से झूम उठी तथा सभी लोग हाथ उठाकर बोली मैं तैयार हूं। इस प्रोग्राम में अरविंद यादव ने पानी के बारे में बताया की इस पानी को 21 दिन तक पी कर देख लीजिए। आपके शरीर को स्वस्थ कर देगा। आज सभी लीडर महिलाएं अपना जुनून दिखा कर बोली कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से गरीब, लाचार, बेसहारा और विकलांगों की मदद या सहायता भी करेंगे। यह सुनते ही लोगों के चेहरे पर डबल, टिबल खुशियां दौड़ गई। समाज सेवी अनिल दुबे आज़ाद बहुत खुश होकर सभी लोगों को समझाया और बताया की यह प्लेटफार्म इस लिए बनाया जा रहा है कि सभी बेरोजगार महिलाओं को, घर बैठे रोज़गार दिया जा सके और सभी कम्पनी का प्रोडक्ट्स बाज़ार से कम दाम पर दिया जायेगा तथा इस प्लेटफ्राम के माध्यम से आप कोई भी सामान सस्ता खरीद सकती हैं। प्रत्येक रोज़गार का परिषर्मिक घर बैठे अलग अलग मिलेगी। और यह भी बताए कि कोई भी सामान ऑफ लाइन और ऑन लाइन खरीद सकती हैं। जो घर बैठे महिलाएं कर सकती हैं और अपने परिवार का जीवन यापन अच्छी तरह कर सकती हैं। गरीमा सिंह सभी लोगों को लेडिस पैड के बारे में बताई यह पैड है एक बार प्रयोग करके देखिए तथा यह भी बताई कि इस प्लेटफार्म के द्वारा 25 विभागों का सहयोग आप सभी को मिलेगा। इस प्रोग्राम के मौके पर लीडर तकदीर फातमा, नाजिया फातमा, तंजीम फातमा, नेहा खान, नीतू मौरिया, चांदनी मौर्या, अनुपूर्णा देवनशी, नगमा बानो, शबीना खातून, नजीस फातमा, बिन्दु मिश्रा, सुनीता मिश्रा, लालती यादव, नीतू चौहान, रूबी परवीन, नंदनी यादव, सीमा सिंह सोनी मौर्या, शुरभी सिंह शबनम खान, अरमान जहरा, शहनाज बानो, उममे सलमा, नंदनी मोदनवाल,आदि लोग उपस्थित रहीं।