Friday, December 27, 2024
अपराध

हमले में घायल पत्रकार ने जताई हत्या की आशंका – लगाई सुरक्षा की गुहार।

Top Banner

हिंदुस्तान हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मिल्कीपुर तहसील प्रभारी नरसिंह पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर अपनी हत्या का षड्यंत्र रचे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आत्म रक्षार्थ जब तक शस्त्र लाइसेंस नहीं जारी कर दिया जाता तब तक सुरक्षा दिलाए जाने की गुहार की है। हालांकि कुमारगंज पुलिस एक पत्रकार के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को घटना के 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। *जिसके चलते एक विशेष लाबी के आपराधिक गतिविधि को बढ़ावा देने वालों के संरक्षण में आरोपी और फल फूल रहे हैं।
बताते चलें कि समाचार पत्र हिंदी* दैनिक हिंदुस्तान के मिल्कीपुर तहसील प्रभारी नरसिंह के ऊपर बीते 23 जुलाई को दबंगों द्वारा जानलेवा हमला बोल दिया गया था तथा लाठी डंडों से उनकी जमकर पिटाई करते हुए उन्हें मरणासन्न कर दिया गया था घटना के बाद कुमारगंज पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर हमलावरों के विरुद्ध लूट सहित *गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया था। घटना के बाद से पीड़ित पत्रकार उनका परिवार तरह से डरा एवं सहमा हुआ है। जान से मार डालने की नियत से पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पीड़ित पत्रकार नरसिंह ने एसएसपी अयोध्या सहित जिले *के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर एक विशेष लॉबी के कुछ आपराधिक छवि के व्यक्तियों के संरक्षण में पल रहे हमले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कराते हुए सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। पत्रकार ने अपनी कभी भी, किसी भी समय हत्या करा दिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए आत्म रक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस जारी होने तक सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है*।