Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह ने कहा पत्रों की पारदर्षिता हो सुनाचित

Top Banner

 

जौनपुर सदर तहसील में नवागत उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह ने कहा है कि सरकारी योजनाओं में पात्रों को पारदर्शी तरीके से लाभ मिले तथा किसी को तहसील में अपने काम के लिए भटकना न पड़े इस बात को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होने कहा कि आय जाति ,निवास तथा वरासत सहित तहसील के अन्य कार्यो में जरूर मंदों को चक्कर न लगाना पड़े ऐसा प्रयास किया जायेगा। श्री पवन ने आगे कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप काम हो सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी आपस में तालमेल बनाकर काम करने पर जोर दे तो बेहतर होगा। उन्होने मंगलवार एसडीएम केराकत से यहां आने के बाद मंदिर में दर्शन कर कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक वार्ता के दौरान उक्त बाते रियाजुल से कही। उन्होने कहा कि जमीन सम्बन्धी विवादों का पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बनाकर सही तरीके से निस्तारण किया जायेगा। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने
उपजिलाधिकारी न्यायिक केराकत पवन कुमार सिंह को उपजिलाधिकारी सदर,अमित कुमार अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वितीय को उपजिलाधिरी बदलापुर , उपजिलाधिकारी प्रथम सुनील कुमार भारती को उपजिलाधिकारी केराकत तथा अर्चना ओझा उपजिलाधिकारी बदलापुर को अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वितीय जौनपुर के पद पर स्थानांतरति किया है।